news-details

सिंघोड़ा : गांजे की तस्करी करते महिला-पुरुष गिरफ्तार

सिंघोड़ा पुलिस ने ग्राम रेहटीखोल के पास NH-53 रोड पर नाकेबंदी कर गांजा तस्करी करते महिला-पुरुष को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 दिसम्बर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने NH53 रोड ग्राम रेहटीखोल में जाकर नाकाबंदी किया. इसी दौरान HF डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP20ZL5219 से ओंकार कुशवाहा पिता हरिलाल कुशवाहा उम्र 38 साल निवासी खम्हरिया थाना इंद्राणा जिला जबलपुर म0प्र0 तथा सपना बेन पति कैलाश बेन उम्र 31 साल निवासी 82 शांतिनगर समता कॉलोनी दमोह नाका थाना गोहलपुर जिला जबलपुर म0प्र0 आये, जो एक पिट्ठू बैग में गांजा तस्करी कर रहे थे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गांजे को बरगढ के आगे उचबहाल से जबलपुर (म0प्र0) ले जा रहे थे.

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 8 किलोग्राम गांजा कीमती 4,00,000 रूपये, HF डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP20ZL5219 कीमती 35000 रूपये, आरोपी ओंकार कुशवाहा से 01 नग सेलेक्टर कंपनी का की-पैड मोबाईल कीमती 1000 रूपये व 01 नग धारा 50NDPS Act नोटिस व धारा 67ख NDPS नोटिस, आरोपी सपना बेन से एक नग मोटोरोला कंपनी का स्मार्ट मोबाईल जिसमें कीमती 10,000 रूपये व 01 नग धारा 50NDPS Act नोटिस व धारा 67ख NDPS नोटिस कुल जुमला कीमती 4,46,000 रूपये जप्त किया गया.

मामले में धारा 20 (B)(ii)(B) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें