बसना : धान खरीदी केन्द्र प्रभारी और राइस मिल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
रात में मेटाडोर से पुराना एवं गुणवत्ताहीन धान लाने का आरोप
बसना : धान उपार्जन केन्द्र पिरदा में धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर प्रभारी एवं राईस मिलर्स के खिलाफ थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराने और गुणवत्ताहीन धान को स्टेकिंग कर खपाने के लिए उपार्जन केन्द्र में रखा गया था।
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 30 दिसम्बर को रात करीब 10:30 बजे उपार्जन केन्द्र पिरदा के प्रभारी रोहित पटेल एवं मालती राईस मील के मालिक के द्वारा वाहन क्रमांक CG06 GR 8702 मेटाडोर से 130 बोरा पुराना एवं गुणवत्ताहीन धान को उपार्जन केन्द्र पिरदा में स्टेकिंग कर खपाने हेतु रखा गया था। यह धान खरीदी निति के विरूद्ध है। इस प्रकार शासन को करीबन 1,23,000 रूपये की क्षति पहुंचाई गई.
धान उपार्जन केन्द्र पिरदा का आकस्मिक जांच नायब तहसीलदार पिथौरा ललित सिंग, मंडी उप निरीक्षक पी.एस. विशाल एवं ग्राम कोटवार आकाश चौहान द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रोहित पटेल एवं मालती राइस मिल के मालिक के विरुद्ध धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।