पुलिस भर्ती : 32,679 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कॉन्स्टेबल, जेल वॉर्डर समेत कई पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है.
अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले One Time Registration (OTR) कराना अनिवार्य होगा. उम्मीदवार https://upprpb.in पर जाकर अपना OTR भर सकते हैं. इससे आवेदन करने में आसानी होती है, क्योंकि जरूरी दस्तावेज की जानकारी पहले ही दे चुके होंगे.
12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा -
पुरुष अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 22 साल होनी चाहिए, वहीं महिला अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए. एससी-एसटी और ओबीसी को उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क –
भर्ती के लिए सामान्य वर्ग को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए ये 400 रुपये है.
यूपी पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। याद रहे कि इस भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
ऑफिसियल नोटीफिकेशन देखें – क्लिक करें