महासमुंद : पेट्रोल पम्प के महिला स्टाफ से विवाद; संचालक के साथ की मारपीट
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम शेर स्थित सनराईस पेट्रोल पम्प के महिला स्टाफ से पैसों को लेकर विवाद कर रहे युवकों को समझाने पर संचालक के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. संचालक युवराज साहू ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि 01 जनवरी 2026 को शाम करीब 4 बजे ग्राम शेर निवासी जितेन्द्र कुमार एवं देवराज नायक अपने मोटर सायकल से पेट्रोल डलवाने सनराईस पेट्रोल पम्प आये थे. पेट्रोल डलवाने के बाद वे महिला स्टाफ ऋतु ध्रुव एवं चित्रकला ध्रुव के साथ पैसों को लेकर वाद-विवाद गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
महिला स्टाफ द्वारा मना करने पर भी नहीं माने तो उन्होंने युवराज को बुलाया. युवराज ने उन्हें पैसा नहीं देने के संबंध में कहा तो तु कौन होता है हम लोगों को बोलने वाला कहते हुये जितेन्द्र कुमार एवं देवराज नायक ने अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देतु हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर वहां से भाग गये. मारपीट से युवराज को चोटे आयी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र कुमार और देवराज नायक के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.