सरायपाली : स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों का मीटिंग लिया गया
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुणाल नायक के निर्देशन में खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के द्वारा विकासखंड सरायपाली के सभी स्वास्थ्य पर्यवेक्षको का मीटिंग सीएचसी सरायपाली में लिया गया जिसमें सभी स्वास्थ्य पर्यवेक्षको को नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ स्मार्ट रूप से कार्य संपादित करने ,शत प्रतिशत आधार बेस उपस्थिति सुनिश्चित करने , सीएनए सर्वे, छोटी माता केस का रिपोर्टिंग, एनआरसी में बच्चे भेजने ,कुष्ठ रोग सर्वे केस का फॉलोअप , बिप्स प्रोग्राम , मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु ऑडिट समय पर करने ,पल्स पोलियो अभियान के दौरान टीम द्वारा चिन्हित के किए गए एक्स मार्क घरों का विजिट करने, एटीपी के अनुसार दौरा करने हेतु निर्देशित किया गया इस मीटिंग में आर एन दुबे, कादिर मोहम्मद , डोलमणी भोई, संकीर्तन बुडेक ,सुरेश पटेल, डी फ्रांसिस, निर्मला नागेश, रीता गार्डिया वृंदा चौहान, एम हॉबिल इत्यादि उपस्थित रहे ।
..