news-details

सरायपाली : सोखता गड्ढा, आहता निर्माण सहित विभिन्न कार्यों के लिए पझरापाली पंचायत ने खर्च किये 10 लाख 90 हजार

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पझरापाली द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 लाख 90 हजार 363 रुपए भुगतान किया गया है. यह भुगतान 13 जून 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक की अवधि में किया गया है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

13 जून 2025 को भुगतान
पानी टेंकर के लिए 1,20,000 रुपए पंकज इंजीनियरिंग वर्क्स को भुगतान किया गया.

17 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए 30250 रुपए शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था सामग्री खरीदी के लिए 29680 रुपए शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था सामग्री के लिए 39800 रुपए शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.

30 जुलाई 2025 को भुगतान
रोड सुदृढ़ीकरण हेतु मुरूम परिवहन के लिए ₹10000 दिवाकर नेताम को भुगतान किया गया.

रोड सुदृढ़ीकरण हेतु मुरूम परिवहन के लिए ₹10000 धोबीराम यादव को भुगतान किया गया.

रोड सुदृढ़ीकरण हेतु जेसीबी के लिए 28800 रुपए कुमार लाल भास्कर को भुगतान किया गया.

ठाकुरदिया आहता निर्माण (पझरापाली) हेतु सीमेंट सामग्री खरीदी के लिए 25326 रुपए श्री गणेश ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

ठाकुरदिया आहता निर्माण (पझरापाली) हेतु छड खरीदी के लिए 20051 रुपए श्री गणेश ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

10 अगस्त 2025 को भुगतान
पंप मरम्मत एवं पाइप, केबल वायर खरीदी के लिए 14150 रुपए विशाम्बर पटेल विशाल इलेक्ट्रिकल्स सिंघनपुर को भुगतान किया गया.

31 अगस्त 2025 को भुगतान
सीसी रोड निर्माण कार्य जटाकन्हार-पझरापाली 2024-25 की दूसरी क़िस्त, लेबर पेमेंट 72600 रुपए रविलाल भास्कर को भुगतान किया गया.

आहता निर्माण पझरापाली हेतु रेत, ईट के लिए 88000 रुपए मीनल ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

आहता निर्माण पझरापाली हेतु छड़ के लिए 29494 रुपए श्री गणेश ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

सोखता गड्ढा निर्माण पझरापाली हेतु बोल्डर, रेत, ईट खरीदी के लिए ₹17000 दिवाकर नेताम को भुगतान किया गया.

सोखता गड्ढा निर्माण पझरापाली हेतु बोल्डर, रेत, ईट खरीदी के लिए ₹17000 धोबीराम यादव को भुगतान किया गया.

सोखता गड्ढा निर्माण जटाकन्हार हेतु जेसीबी के लिए 1800 रुपए कुमार लाल भास्कर को दिया गया.

सोखता गड्ढा निर्माण पझरापाली हेतु जेसीबी के लिए 1800 रुपए कुमार लाल भास्कर को दिया गया.


1 सितंबर 2025 को भुगतान
आहता निर्माण पझरापाली हेतु सीमेंट के लिए 34674 रुपए श्री गणेश ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

सीसी रोड निर्माण कार्य जटाकन्हार-पझ्रापाली 2024-25 की दूसरी किस्त रेत, गिट्टी खरीदी के लिए 12236 रुपए मीनल ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

सीसी रोड निर्माण कार्य जटाकन्हार-पझ्रापाली 2024-25 की दूसरी किस्त सीमेंट सामग्री खरीदी के लिए 1,05,000 रुपये संचेती ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

2 सितंबर 2025 को भुगतान
सीसी रोड निर्माण कार्य जटाकन्हार-पझरापाली 2024-25 की दूसरी किस्त रेत, गिट्टी खरीदी के लिए ₹60000 मीनल ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

4 सितंबर 2025 को भुगतान
सीसी रोड निर्माण कार्य जटाकन्हार-पझरापाली 2024-25 की दूसरी किस्त रेत, गिट्टी के लिए 50124 रुपए मीनल ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

27 सितंबर 2025 को भुगतान
मोटर मरम्मत एवं वायर सामग्री खरीदी के लिए 15060 रुपए विशाम्बर पटेल विशाल इलेक्ट्रिकल्स सिंघनपुर को भुगतान किया गया.

मोटर मरम्मत एवं वायर, ऑटो सामग्री खरीदी के लिए 14700 रुपए विशाम्बर पटेल विशाल इलेक्ट्रिकल्स सिंघनपुर को भुगतान किया गया.

27 अक्टूबर 2025 को भुगतान
पानी टैंकर खरीदी के लिए ₹50000 पंकज इंजीनियरिंग वर्क्स को भुगतान किया गया.

6 नवंबर 2025 को भुगतान
नाली निर्माण हेतु रेत सामग्री के लिए 19800 रुपये धोबीराम यादव को भुगतान किया गया.

7 नवंबर 2025 को भुगतान
नाली निर्माण हेतु सीमेंट छड़ के लिए ₹50221 रुपए श्री गणेश ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

26 दिसंबर 2025 को भुगतान
सामुदायिक भवन, पीडीएस भवन एवं गली सफाई कार्य के लिए 16800 रुपये कुमार लाल भास्कर को भुगतान किया गया.

सामुदायिक भवन पीडीएस भवन एवं गली सफाई कार्य के लिए 16400 रुपये धोबीराम यादव को भुगतान किया गया.

पचरी मरम्मत हेतु ईट के लिए 48000 रुपए दिवाकर नेताम को भुगतान किया गया.

पचरी मरम्मत हेतु गिट्टी के लिए ₹15000 धोबीराम यादव को दिया गया.

पचरी मरम्मत हेतु सीमेंट के लिए 14455 रुपए श्री गणेश ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

पचरी मरम्मत हेतु सीमेंट के लिए 12142 रुपए श्री गणेश ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें