छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 144 नए पदों की मिली स्वीकृति
प्रदेश में 12 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सा अधिकारी सहित बारह चिकित्साकर्मी की नियुक्ति की जाएगी। इनमें ग्रामीण चिकित्सा सहायक, फार्मासिस्ट ग्रेड-टू , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, सहायक ग्रेड-तीन, वार्ड बॉय और आया के पद शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिरमिरी के कोरिया कालरी, खड़गवां के जरौंधा, कोंडागांव के गोलावंड, बैकुंठपुर के मुरमा, कोरिया के सकरिया, राजपुर के सेवारी, दरभा के पोड़ागुड़ा और चिंतापुर, दुलदुला के करडेगा, फरसाबहार के पेटामारा और गंझियाडीह के साथ ही कुनकुरी के केराडीह में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि नये स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना से लोगों को ग्रामीण स्तर पर भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।