news-details

बसना क्षेत्र की महिला के लिए जनदर्शन में 5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखीं, जिनका साय ने तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

जनदर्शन में महासमुंद जिले के बड़ेटेमरी गांव की बसंती साव को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के तहत पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी गई। वहीं, दिव्यांगजनों को बैटरी ट्राइसिकल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि नये वर्ष में आयोजित पहले जनदर्शन कार्यक्रम में 1800 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें