news-details

बसना : भागने के चक्कर में स्कूल के गेट से टकराई कार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

बसना नगर के सिटी ग्राउंड के पास पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 7 जनवरी को गढ़पटनी रोड तिराहा बसना के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन महिन्द्रा xuv 500 के0 MH 24 AB 1947 का चालक पुलिस चेकिंग को देखकर हड़बड़ाकर खतरनाक ढंक से चलाते अपने वाहन को मोड़कर भागने लगा, जिसे देखकर शंका होने पर उसका पीछा करने पर महिन्द्रा xuv वाहन का चालक सीटी ग्राउण्ड के गेट को ठोकर मारकर वाहन को चालू हालत में छोड़कर फरार हो गया.

आसपास पुलिस स्टाफ के द्वारा तलाश करने पर भी वह नहीं मिला. वाहन से 02 सफेद रंग की बोरीयों में भरी गांजा बरामद की गई.

पुलिस ने 23 किलो 730 ग्राम गांजा कीमती 1186500 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त xuv 500 क्रमांक MH 24 AB 1947 क्षतिग्रस्त हालत में कीमती 7,00,000 जूमला कीमती 18,86,500 रूपये जप्त किया गया.

मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट, 281 बीएनएस. 184 एम.व्ही एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें