बसना : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बरोली के पास ट्रेक्टर की टक्कर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने 7 जनवरी को मामला दर्ज किया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, अंजन कुमार बेहरा पिता संर्कीतन बेहरा उम्र 32 साल निवासी कुरचुंडी 02 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 03 बजे अपने मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG06 GS 9218 में बसना से वापस कुरचुंडी आ रहा था.
इसी दौरान ग्राम बरोली पुल के पास बरोली की ओर से आ रही महेन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक CG04 QL 3696 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंक से चलाकर उसकी मोटर साईकल को सामने से ठोकर मार दी. हादसे में अंजन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महेन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक CG04QL3696 के चालक के विरूद्ध धारा 106(1) BNS 184 MV Act के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.