news-details

बसना : ग्राम पंचायत संतपाली ने मैदान समतलीकरण सहित कई कार्यों पर इतना किया खर्च

बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत संतपाली द्वारा 29 मई 2025 से 22 जून 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2,37,429 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें नल जल सामग्री, स्वच्छता, मैदान समतलीकरण सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

29 मई 2025 को भुगतान
मार्ग सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 18000 रुपए दुखीश्याम पटेल को भुगतान किया गया.

मोटर पंप कार्य एवं सामग्री खरीदी के लिए 34800 रुपए श्रद्धा ट्रेडर्स सागरपाली को भुगतान किया गया.

मैदान समतलीकरण कार्य के लिए ₹3000 ललित साहू को भुगतान किया गया.

हैंड पंप एवं मोटर पंप मरम्मत कार्य के लिए 10160 रुपए परसराम चौधरी परस इलेक्ट्रिकल्स एंड लेथ भंवरपुर को भुगतान किया गया.

नल जल सामग्री खरीदी, पानी टैंकर किराया के लिए 25500 रुपए ललित साहू को भुगतान किया गया.

स्वच्छता साफ सफाई कार्य के लिए 15500 रूपये घनश्याम साहू को भुगतान किया गया.

ऑफिस स्टेशनरी खरीदी के लिए 6700 रुपए भावेश कुमार को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट कार्य के लिए 20450 रुपए प्रिया एजेंसी भंवरपुर को भुगतान किया गया.

22 जून 2025 को भुगतान
विविध व्यय 4200 रूपये रामकिशन साहू को भुगतान किया गया.

स्वच्छता साफ सफाई के लिए 16500 रूपये ललित साहू को भुगतान किया गया.

नल जल सामग्री खरीदी के लिए 17000 रुपए ललित साहू को भुगतान किया गया.

मोटर पंप एवं हैंड पंप मरम्मत के लिए ₹3000 परसराम चौधरी, परस इलेक्ट्रिकल्स एंड लेथ भंवरपुर को भुगतान किया गया.

बोर खनन के लिए 47749 रुपए श्रद्धा ट्रेडर्स सागरपाली को भुगतान किया गया.

हैंडपंप मरम्मत (शासकीय भवन) के लिए 14870 रुपए परसुराम चौधरी, परस इलेक्ट्रिकल्स एंड लेथ भंवरपुर को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें