बसना : कार की टक्कर से खेत में गिरा बाइक सवार
बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर के डंगनिया खार मोड के पास कार की टक्कर से बाइक सवार खेत में जा गिरा, हादसे ने उसे चोटे आई है.
ग्राम लक्ष्मीपुर (पिथौरा) निवासी शिव कुमार पाण्डव 9 जनवरी को अपने ससुराल ग्राम तरेकेला से अपने मोटरसायकल पल्सर सी.जी. 06 एच.एफ. 4205 से अपने रिस्तेदार के घर ग्राम गौरटेक जा रहा था. इसी दौरान शाम करीबन 5 बजे डंगनिया खार मोड ग्राम भंवरपुर के पास सामने गोरटेक से भंवरपुर की ओर आ रही एक सफेद कलर की के चालक ने सामने से अपने कार को लापरवाही पूर्वक चलाते आकर शिव कुमार के मोटर सायकल को ठोकर मार दी, टक्कर से शिव कुमार बाइक सहित खेत में जा गिरा.
हादसे में उसके बाएं कंधे, बायें हाथ की कलाई में चोट लगी है. गिरने के कारण शिव कुमार कार का नंबर नहीं देख पाया.
घटना के बाद शिव कुमार ने परिजनों के साथ आकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.