बसना : सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जीराडबरी के पास सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 10 जनवरी को केस दर्ज किया है.
सत्यजीत मलिक पिता रामेश्वर मलिक उम्र 35 साल निवासी जर्रा 17 नवम्बर 2025 को अपने मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG06 HD 7021 में काम करने सरायपाली गया था. घर लौटते वक्त रात करीबन 9 बजे जीराडबरी से जर्रा मार्ग मोड़ के पास पीछे की ओर से आ रही वाहन मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG04 MW 2731 के चालक ने अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक तथा खतरनाक ढंग से चलाकर ठोकर मार दी, जिससे सत्यजीत मलिक मोटर सायकल सहित रोड पर गिर कर घायल हो गया.
उसे ईलाज के लिए सीएचसी बसना व वहां से रिफर करने पर डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG04 MW 2731 के चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS 184 MV Act के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.