news-details

CG : मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध, एक दिन का रखा उपवास

कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम“ अभियान के तहत 11 जनवरी को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के जिला मुख्यालयों में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रखा।
रायपुर के गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्रकारवार्ता आयोजित की। 

उन्होंने मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम को हटाए जाने को साजिश बताया। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जगदलपुर में मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने उपवास रखा। इस दौरान उन्होंने जी राम जी योजना के नाम को वापस बदलकर पहले जैसे मनरेगा किए जाने की मांग की।


अन्य सम्बंधित खबरें