news-details

बसना : क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, कारीडोंगर ने जीता फाइनल

बसना विकासखंड के ग्राम बड़ेटेमरी में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला।

प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में चार टीमें कारीडोंगर, कर्राभौना, बड़ेडाभा एवं दीवानपाली—पहुंची थीं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला कारीडोंगर एवं कर्राभौना के बीच खेला गया, जिसमें कारीडोंगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्राभौना को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बड़ेडाभा एवं दीवानपाली के बीच हुआ, जिसमें बड़ेडाभा की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल मुकाबला कारीडोंगर एवं बड़ेडाभा के बीच खेला गया। मैच से पूर्व दोनों टीमों का परिचय विशिष्ट अतिथियों से कराया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। टॉस कारीडोंगर टीम ने जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया और बड़ेडाभा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बड़ेडाभा की टीम ने 8 ओवर में जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में कारीडोंगर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर फाइनल मुकाबला जीत लिया।

प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पहले सेमीफाइनल में शानदार खेल के लिए नंदू निषाद (कारीडोंगर) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में विमल (बड़ेडाभा) ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए संजू सिदार (कारीडोंगर) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में निरंतर उत्कृष्ट खेल के लिए संजू सिदार (कारीडोंगर) को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया। नीलकमल (कर्राभौना) को बेस्ट बल्लेबाज, नंदू निषाद (कारीडोंगर) को बेस्ट गेंदबाज, नवरतन सिदार (कर्राभौना) को बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा आयोजन को सफल बनाने में योगदान के लिए निलेश यादव (बड़ेटेमरी) को बेस्ट दर्शक एवं भावेश पटेल (बड़ेटेमरी) को बेस्ट वॉलंटियर के रूप में सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण

समापन समारोह के दौरान विजेता एवं उपविजेता टीमों को आकर्षक नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली कारीडोंगर टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ₹16,001 नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता रही बड़ेडाभा टीम को ₹8,001 नकद एवं ट्रॉफी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कर्राभौना टीम को ₹5,001 नकद एवं ट्रॉफी तथा चतुर्थ स्थान पर रही दीवानपाली टीम को ₹3,001 नकद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। न्यू स्टार क्रिकेट क्लब बड़ेटेमरी की ओर से सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी गई।


अन्य सम्बंधित खबरें