news-details

बसना : सड़क दुर्घटना में कार सवार महिला की मौत

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम छान्दनपुर के पास एनएच-53 रोड़ पर सड़क दुर्घटना में कार सवार महिला की जान चली गई. मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वार्ड क्रमांक 10 बसना निवासी हबीब बेग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

हबीब बेग ने अपनी शिकायत में बताया है कि 9 जनवरी को दोपहर करीबन 2 बजे उसकी मां सईदा बेगम, भैया नईम बेग के परिवार के साथ उनकी गाड़ी मारूती सुजुकी XL 6 क्रमांक CG04 NE 6614 में पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने बसना से पिथौरा जाने निकले थे. 

इसी दौरान NH53 रोड ग्राम छांदनपुर के पास कार के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक खतरनाक ढंग से चलाकर अनियंत्रित कर खेत के मेड़ में लगे तार घेरा पोल में टक्कर मार दिया.

इस घटना में वाहन में सवार सईदा बेगम और अमीमा फातिमा को चोंट आयी, जिन्हे ईलाज हेतु अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ले जाया गया, जहां पर ईलाज के दौरान सईदा बेगम की मौत हो गई.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद मारूती सुजुकी XL6 क्रमांक CG04NE6614 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें