बसना : ग्राम पंचायत बुंदेलाभांटा ने किस काम पर कितना किया खर्च, जानें
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बुंदेलाभांटा द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 लाख 360 रुपए भुगतान किया गया है. यह भुगतान 25 जून 2025 से 16 जुलाई 2025 तक की अवधि में किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
25 जून 2025 को भुगतान
नाली, गली सफाई कार्य के लिए 18000 रुपए रामनिवास को भुगतान किया गया.
मोटर पंप एवं हैंड पंप मरम्मत के लिए 27000 रुपए देव ट्रेडर्स एंड प्रोविजन स्टोर्स को भुगतान किया गया.
नारा लेखन के लिए 15000 रुपए नदीम पटेल को भुगतान किया गया.
नारा लेखन के लिए ₹5000 रामनिवास को भुगतान किया गया.
सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 19 हजार रुपए देव ट्रेडर्स एंड प्रोविजन स्टोर्स को भुगतान किया गय.
सीसी रोड निर्माण कार्य (मिडिल स्कूल बुंदेलाभाटा) हेतु 30200 रूपये संजय लहरे को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्य के लिए 27000 रुपए लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स बड़ेसाजापाली, लक्ष्मी नारायण साहू को भुगतान किया गया.
पानी टंकी निर्माण एवं मरम्मत के लिए 10960 रुपए रामनिवास को भुगतान किया गया.
पानी टंकी निर्माण एवं मरम्मत के लिए 16040 रुपए देव ट्रेडर्स एंड प्रोविजन स्टोर्स को भुगतान किया गया.
16 जुलाई 2025 को भुगतान
हैंडपंप मरम्मत एवं अन्य कार्यों के लिए 21400 रूपये रामनिवास को भुगतान किया गया.
स्वच्छता नाली, गली सफाई कार्य के लिए ₹2000 रामनिवास को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्य के लिए 3000 रुपए लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स बड़ेसाजापाली, लक्ष्मी नारायण साहू को भुगतान किया गया.
मोटर पंप मरम्मत के लिए ₹3000 रामनिवास को भुगतान किया गया.
पानी टंकी मरम्मत के लिए 2760 रुपए रामनिवास को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.