CG : अनियंत्रित होकर पलटी क्रूजर वाहन, दो यात्रियों की मौत, 6 घायल
कांकेर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला कांकेर जिले से सामने आया है, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे-30 पर कुलगांव के पास तेज रफ्तार से जा रही एक क्रूजर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य घायल यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।