छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया ने मनाया 10वां रक्षा बल पूर्व सैनिक दिवस
देशभर में 14 जनवरी को दसवां रक्षा बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया ने नवा रायपुर स्थित मिलिट्री स्टेशन में पूर्व सैनिक दिवस मनाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल और एम्स रायपुर के निदेशक डॉक्टर अशोक कुमार जिंदल ने कहा कि पूर्व सैनिक देश की ताकत है, जो युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
वहीं, कोसा के कमांडर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को राज्य सैनिक बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर विवेक शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उनतीस वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मानित किया गया। लगभग पांच सौ से अधिक पूर्व सैनिक और उनके परिवार के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए। गौरतलब है कि भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा के सम्मान में हर साल चौदह जनवरी को रक्षा बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है।