news-details

रायपुर को मेट्रो सिटी के रूप में विकसित करेगी सरकार - मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि रायपुर को मेट्रो सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में रायपुर शहर औरं आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कही। उन्होंने कहा कि रेलवे, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग बेहतर समन्वय के साथ विकास कार्यों में तेजी लाएं। 

उन्होंने राजधानी रायपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पेयजल, बिजली और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में शहर के ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति, प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिक्रमण, निगम द्वारा निर्मित व्यावसायिक परिसरों में खाली दुकानों की बिक्री, स्वास्थ्य अधोसंरचना तथा मेकाहारा मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं के उन्नयन जैसे विषयों पर चर्चा हुई।


अन्य सम्बंधित खबरें