सरायपाली : अचानक फटने लगे गैस सिलेंडर; ड्राईवर घायल, कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज
सरायपाली : 12 जनवरी को NH 53 रोड छुईपाली चौक हेमंत वस्त्रालय के सामने गैस सिलेंडर से भरी वाहन में अचानक आग लग गई. हादसे में ड्राईवर के दोनों हाथ और चेहरा झुलस गया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.
जाधव प्रधान पिता रोहित प्रधान उम्र 30 साल निवासी बरडीह (बसना) हाल मुकाम ग्राम छुईपाली टोल नाका BSCPL कंपनी छुईपाली टोल प्लाजा में कार्यरत है, उसने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 12 जनवरी 2026 को वह पेट्रोलिंग करते हुए सिंघोडा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान छुईपाली चौक हेमंत वस्त्रालय के पास पहुंचा तो देखा कि पीकअप वाहन क्रमांक CG 04 PZ 9485 में LPG सिलेंडर कुल 50-60 नग भरकर गैस टंकी सिंघोडा की तरफ से सरायपाली की ओर जा रहा था.
एनएच 53 रोड ग्राम छुईपाली के पास वाहन चालक द्वारा कार्य में लापरवाही एवं ज्वलनशील पदार्थ के परिवहन में उपेक्षा पूर्ण कार्य करने से गैस टंकी में आग लगकर फटने लगा, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में आने-जाने वाले लोगों, वाहनों, आसपास के घरों तथा दुकानों में रहने वाले लोगों को भारी जन-धन और मानव जीवन की हानि का संकट उत्पन कर दिया था, तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के सडक के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में करीब 06-07 घंटो तक आवागमन बाधित रहा. वाहन में चालक शैलेंद्र सिंह चौहान के साथ विकेश चौरसिया था. दोनों मंदिर हसौद के निवासी हैं. उनसे पूछताछ करने पर वाहन स्वामी का नाम मनीष नाबरिया निवासी करन नगर चंगोरा भांठा जिला रायपुर बताये.
इस घटना में वाहन चालक शैलेंद्र सिंह चौहान के दोनों हाथ और चेहरा झुलस गया.
LPG गैस सिलेंडर के परिवहन के नियमों की उपेक्षा से आगजनी या विस्फोट हो सकता है यह ज्ञान रखते हुए भी वाहन चालक ने परिवहन हेतु विनिर्दिष्ट नियमों की अवहेलना कर उपेक्षापूर्वक अपने वाहन से LPG गैस सिलेण्डर का परिहवन कर रहा था, जिसके कारण परिवहन में प्रयुक्त वाहन एवं LPG गैस सिंलेडर में आगजनी एवं विस्फोट की घटना घटित हुई है.
मामले में आरोपी शैलेंद्र सिंह चौहान, विकेश चौरसिया, वाहन स्वामी मनीष नाबरिया एवं अन्य के खिलाफ धारा 110-BNS, 125(a)-BNS, 287-BNS, 3(5)-BNS के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है.