पिथौरा : रेत फ़ैलाने की बात पर मारपीट
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली में रेत फ़ैलाने की बात पर मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ग्राम डुमरपाली निवासी महेश राम पटेल ने पुलिस को बताया कि उसने मंदिर के मरम्मत के लिए रेत मंगवाया था. 14 जनवरी 2026 को दोपहर करीबन 01 बजे गांव का प्रेमशंकर बरिहा आया और रखे हुए रेत को फैलाने लगा, जिसे महेश राम पटेल के पिता अतिबल ने मना किया तो गाली गलौज करने लगा.
हो-हल्ला सुनकर महेश राम पटेल घर से बाहर निकला तो प्रेमशंकर बरिहा गाली गलौच करते हुए महेश के पिता को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया. महेश द्वारा मना करने पर अश्लील गाली गुप्तार करते हुए हाथ में पहने कड़ा से मारकर चोट पहुंचाया एवं जान से मारने की धमकी भी दी.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमशंकर बरिहा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.