news-details

CG : धान खरीदी में बड़ी कार्रवाई, 14 राइस मिल किये गए सील

कस्टम मिलिंग में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर मुंगेली जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले की चौदह राइस मिलों को सील कर दिया गया है। साथ ही बारह हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है। जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित राजस्व, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने जिले की विभिन्न राइस मिलों का औचक निरीक्षण किया। 

जांच के दौरान ओवरलोडिंग, रिसायक्लिंग तथा कस्टम मिलिंग में गंभीर गड़बड़ियां सामने आई। कुछ राइस मिलों में लगभग दो हजार क्विंटल से अधिक की धान की कमी पाई गई। वहीं, जांच दल ने अन्य राईस मिलों से बारह हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुंगेली जिले की उन्नीस राइस मिलों पर कार्रवाई की जा रही है, जिनमें से चौदह राइस मिलों को सील किया जा चुका है।


अन्य सम्बंधित खबरें