तुमगांव : 2 लाख 46 हजार के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
तुमगांव तिराहा के पास पुलिस ने करीब 2 लाख 46 हजार के गांजे के साथ स्कूटी सवार दो युवकों को पकड़ा है. उनके कब्जे से गांजा और वाहन जप्त कर लिया गया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जनवरी को मुखबिर की सुचना पर पुलिस तुमगांव तिराहा एनएच 53 रोड़ के पास पहुंची. कुछ देर बाद स्कूटी में योगेन्द्र यादव पिता स्व0 दिलीप यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लखौली वार्ड क्र. 07 थाना आरंग जिला रायपुर(छ0ग0) और सागर धीवर पिता रमेश धीवर उम्र 19 वर्ष निवासी लखौली वार्ड क्र. 07 थाना आरंग जिला रायपुर (छ0ग0) आये. पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा के ग्राम नित्यानंदपुर से 05 पैकेट गांजा खरीद कर बिक्री करने लखौली ले जा रहे थे.
आरोपियों के कब्जे से 03 पैकेट सफेद रंग की पॉलीथीन एवं 02 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल 05 पैकेट्स में 4.930 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,46,500 रूपये, एक जुपिटर स्कूटी बिना नंबर कीमती करीब 85,000 रूपये, एक नग वीवो 1802 मोबाईल कीमती 5000 रूपये, नगदी रकम 320 रूपये कुल जुमला कीमती 336820 रूपये जप्त किया गया.
आरोपियों के खिलाफ धारा 20(B)(II) (B) NDPS ACT के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.