news-details

पिथौरा : 16 वर्षीय नाबालिग की ट्रक की टक्कर से मौत

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मेमरा के पास शर्मा गैरेज के सामने NH 53 रोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से 16 वर्षीय नाबालिग युवक की मौत हो गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, राज प्रधान पिता आनंद प्रधान उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम चिखली 13 जनवरी को घर से चप्पल खरीदने पिथौरा जाने के लिये निकला था. दोपहर करीबन 3:30 बजे शर्मा गैरेज के सामने NH 53 मेमरा के पास पहुंचकर रोड़ क्रॉस कर रहा था. 

इसी दौरान पिथौरा की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक CG10 BF 8437 के चालक ने अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण तरीके से एवं लापरवाहीपूर्वक खतरनाक तरीके से चलाते हुये राज प्रधान को ठोकर मार दिया, जिसे मौके पर उपस्थित लोकनाथ प्रधान के द्वारा टोल प्लाजा के एम्बुलेंस से ईलाज हेतु CHC पिथौरा उपचार हेतु ले जाया गया. ईलाज के दौरान राज प्रधान की मौत हो गयी.

मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक क्रमांक CG10BF 8437 के चालक के खिलाफ धारा 106(1) B.N.S के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें