news-details

सांकरा : सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव के पास सलडीह से केशरीपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल वर्गे पिता टेनसिंग वर्गे उम्र 32 साल निवासी बगारदरहा अपने मोटर सायकल स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक CG 06 HE 4861 से सलडीह से केशरीपुर मार्ग पर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई.


मर्ग जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS,184 MV Act के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें