बसना : ट्रक में दबने से हुई दर्दनाक मौत
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम सिरकों में ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चावल खाली करने सिरकों के उचित मूल्य की दूकान आया था. इसी दौरान चालक लापरवाही पूर्वक ट्रक को पीछे कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी को शाम करीब 4 बजे सिरको के पंचायत भवन के पास ट्रक क्रमांक CG04 JB 8699 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे करते हुए गजेन्द्र ताण्डी को ठोकर मार दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई. उन्हें इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अविलाश कुमार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी ट्रक क्रमांक CG04 JB 8699 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.