सिंघोड़ा : धान खराब है कहकर 20 बोरी धान मांगने का आरोप; समिति प्रभारी पर FIR दर्ज
प्रति बोरी निर्धारित मात्रा 40.700 किग्रा से अधिक तौल करने का भी आरोप
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के धान उपार्जन केन्द्र सिंगबहाल के प्रभारी के खिलाफ धान खरीदी में अनियमितता के आरोप में थाने में FIR दर्ज कर लिया गया है. किसानों ने केंद्र प्रभारी पर अधिक धान की मांग करने का भी आरोप लगाया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, धान उपार्जन केन्द्र सिंगबहाल के प्रभारी शिवशंकर नायक के द्वारा धान उपार्जन केन्द्र में ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार 84,222 पैकेट धान पाया जाना था लेकिन 83,355 पैकेट धान पाया गया. इस प्रकार 867 पैकेट धान वजनी लगभग 346.80 क्विटल धान की कमी पाई गई. जिसकी कुल राशि 10,75,080 रूपये होती है. साथ ही बारदाना की भी जांच की गई. जिस पर 434 नग पुराना कीमत 10,850 रूपये तथा नया बारदाना 1,651 नग कीमत 1,18,541.80 रूपये का कमी होना पाया गया. इस प्रकार कुल कीमती लगभग 12,04,471.80 रूपये धान उपार्जन केन्द्र सिंगबहाल के प्रभारी शिवशंकर नायक के द्वारा शासन के साथ धोखाधड़ी कर शासन को क्षति पहुँचाया गया है.
किसानों से अधिक धान लेने का आरोप
धान उपार्जन केन्द्र सिंगबहाल के किसानों से प्राप्त शिकायत के आधार पर तहसीलदार सरायपाली, खाद्य निरीक्षक सरायपाली एवं सहकारिता निरीक्षक सरायपाली के संयुक्त दल के द्वारा धान उपार्जन केन्द्र सिंगबहाल की जांच की गई. मौके पर शिकायतकर्ता प्रहलाद साहू पिता टिकेश्वर साहू निवासी ग्राम कोईलबहाल के उपार्जन केन्द्र में लाये गये धान की जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया किसान का धान F.A.Q मानक का नहीं होना पाया गया (उक्त धान को रेण्डम 20 बोरे खुलवाकर ढेरी किया गया एवं जांच की गई जिसमें अधिक मात्रा में अशुद्धियां एवं मिट्टी पायी गई) जिस आधार पर किसान के द्वारा लाये गये धान की खरीदी न किये जाने एवं उक्त धान की सफाई कर वापस अगले टोकन दिनांक को विक्रय हेतु लाने के लिए निर्देशित किया गया.
14 जनवरी 2026 को किसानों के द्वारा उपार्जन केन्द्र में विक्रय हेतु लाये गये धान के बोरों का वजन किया गया, जिसमें बोरों का वजन क्रमशः 41.340 कि.ग्रा., 41.15 कि.ग्रा., 41.100 कि.ग्रा., 40.110 कि.ग्रा., 41.150 कि.ग्रा., 41.800 कि.ग्रा., 41.560 कि.ग्रा. एवं 41.900 कि.ग्रा. होना पाया गया, इससे यह स्पष्ट हुआ कि धान खरीदी केन्द्र प्रभारी के द्वारा शासन के द्वारा तय मानक मात्रा से अधिक धान की खरीदी की गई है.
मौके पर शिकायतकर्ता प्रहलाद साहू ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को 168 क्विंटल धान विक्रय करने हेतु 4 ट्रैक्टर्स में धान खरीदी केन्द्र में लाया गया था, जिसे ढेरी करने के पश्चात खरीदी केन्द्र प्रभारी शिवशंकर नायक के द्वारा जांच किया गया और धान भरने हेतु 420 बोरे प्रदान किए गये, बोरों में धान भरने के पश्चात हमालों के द्वारा बोरों का तौल किया गया जिसमें 412 बोरों का तौल हुआ एवं गिनती हुई तत्पश्चात खरीदी केन्द्र प्रभारी के द्वारा धान खराब है बोलकर उनको 20 बोरी अतिरिक्त धान देने पर ही इसकी खरीदी की जायेगी ऐसा बोला गया. जिसके कारण प्रहलाद साहू और खरीदी केन्द्र प्रभारी शिवशंकर नायक के बीच विवाद हुआ.
मौके पर प्रोजेष्ठ प्रधान पिता खगेश्वर प्रधान ग्राम पंडरीपानी के द्वारा भी शिकायत प्रस्तुत की गई. उन्होंने बताया कि 06 जनवरी 2026 को 34 क्विंटल धान विक्रय हेतु लाया गया था. सिंगबहाल समिति प्रबंधक शिवशंकर नायक के द्वारा 1 बोरी अतिरिक्त धान की मांग की गई. तौल करने एवं धान चढ़ाने के लिए प्रोजेष्ठ प्रधान के बेटे नीतिश प्रधान के द्वारा 1 बोरी अतिरिक्त धान प्रदान किया गया.
मौके पर धान उपार्जन केन्द्र सिंगबहाल के प्रभारी शिवशंकर नायक पिता लक्ष्मण कुमार नायक ग्राम चारभांठा को भी अपना पक्ष रखने हेतु अवसर दिया गया.
शिवशंकर ने किसानों के लगाये गए आरोपों को इंकार करते हुए कहा कि उनके द्वारा केवल खराब धान होने के कारण खरीदी करने से मना किया गया था. अतिरिक्त धान नहीं मांगा गया है.
मौके पर शिकायतकर्ता प्रहलाद साहू पिता टिकेश्वर साहू के द्वारा लाये गये धान लगभग 400 बोरा जिसे खरीदी प्रभारी के द्वारा तौल होने के पश्चात स्वीकार नहीं किया गया था के बोरों का तौल करके देखा गया जिसमें बोरों 41.800, 41.560, 41.900, 41.910, 41.650 कि.ग्रा. पाया गया जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि कृषकों से शासन द्वारा निर्धारित मानक मात्रा 40.700 कि.ग्रा. प्रति बोरा से अधिक मात्रा में धान तौल कर खरीदी की जा रही थी.
इस प्रकार उपार्जन केन्द्र प्रभारी शिवशंकर नायक के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित धान खरीदी की मानक प्रक्रिया का पालन न करते हुए अपने दायित्व निर्वहन में लापरवाही एवं अनियमितता बरती गई.
आरोपी शिवशंकर के खिलाफ धारा 318(3)BNS के तहत सिंघोड़ा थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.