CG : युवती की अर्धनग्न लाश पर बड़ा खुलासा, दूसरे लड़कों से बात करने पर प्रेमी ने ही की थी हत्या
जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ स्थित पीपरा के खेत में मिली युवती की अर्धनग्न लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने युवती के प्रेमी प्रवीण चंद्रा को गिरफ्तार किया है। प्रवीण के भाई लव चंद्रा को भी सह आरोपी बनाया गया है। पूरा मामला नवागढ़ थाना इलाके का है।
मंगलवार को खेत में युवती की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की और महज कुछ ही घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रवीण ने चौंकाने वाला कबूलनामा किया है। उसने बताया कि देर रात वह और युवती मिलने के लिए खेत पहुंचे थे। इसी दौरान किसी और लड़कों से बातचीत को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
आरोपी के मुताबिक, बहस के दौरान वह आपा खो बैठा और उसने युवती का सिर खेत की जमीन में जबरन दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्या के बाद आरोपी को मौके से भागने में उसके बड़े भाई लव चंद्रा ने मदद की, जिसके चलते पुलिस ने उसे भी सह-आरोपी बनाया है।
मुख्य आरोपी प्रवीण चंद्रा को पुलिस ने कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला आपसी संबंध, विवाद और गुस्से में की गई हत्या का है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।