news-details

CG : जगदलपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 32 घायल, 8 की हालत गंभीर

कांकेर। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां बांदे पखांजूर के रास्ते से होकर जगदलपुर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 32 यात्री घायल हुए हैं, सभी घायलों को तुरंत कांकेर मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

 

बताया जा रहा है कि 32 घायल यात्रियों में 8 यात्री गंभीर रूप से घायल है, वहीं दो की स्थिति नाजुक देखते हुए इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को सुरक्षित निकालने तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें