news-details

76 एकड़ शासकीय जमीन को गैर कानुनी तरीके से खरीदी बिक्री कर बैंक से निकला ऋण.

पिथौरा थाने में शासकीय भूमि की गैर कानुनी तरीके खरीदी बिक्री कर 76 एकड़ शासकीय जमीन की फर्जी पट्टा बनाकर, फर्जी कृषि लेने वाले के विरूद्ध संतराम चौहान ने एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई है.  

संतराम चौहान ने पुलिस को बताया है कि पिथौरा तहसील में ग्राम जम्हर शासकीय भूमि की खरीदी बिक्री कर 76 एकड़ जमीन की फर्जी ऋण पुस्तिका बनवाकर सहकारी कृषि साख समिति सरकडा से सन् 2016-17  में 3 लाख 93 हजार 360  रूपये का ऋण लिया गया है.

इस मामले की पूर्व जांच में तत्कालीन तहसीलदार श्रीमान् विश्वास राव मस्के जी ने थाना पिथौरा को एफ.आई.आर. कार्यवाही करने आदेशित किया था. जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

संतराम चौहान ने बताया कि मामले में आरोपी आनंदराम पटेल के नाम पर जो ऋण पुस्तिका जारी की गई है तथा जिससे फर्जी कृषि ऋण लिया गया है  वह  76 एकड़ भूमि वर्तमान एवं पूर्व रिकार्ड में शासकीय बड़े झाड़ की जंगल मद में दर्ज है.

मामले में पुलिस ने आरोपी आनंदराम पटेल के विरुद्ध 420-IPC के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें