news-details

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) रायपुर में निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण, 15 नवम्बर 2019 तक कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

महासमुंद, 07 नवम्बर 2019/ शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) रायपुर में प्लास्टिक प्रोसेसिंग से संबंधित रोजगारोन्मुखी विभिन्न पाठ्यक्रमां जैसे-मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग, प्लास्टिक्स एक्सट्रजन, मशीन ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर-सीएनसी लेथ, सीएनसी मीलिंग, प्लास्टिक मोल्ड मैनुफैक्चरर, मैंटेनेंस ऑफ मशीनरी ट्रेक्निशियन, मशीन ऑपरेटर-टूल रूम में 960 घंटे अवधि तथा मशीन ऑपरेटर-सीएनसी लेथ, मशीन ऑपरेटर-सीएनएसी मिलिंग, मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक्स एक्स्ट्रजन, मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग, टेस्टिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल फॉर प्लास्टिक्स मटेरियल्स एंड प्रोडक्ट्स-टेक्निशियन के लिए 480 घंटे का निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। इसके लिए 15 नवम्बर 2019 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किया गया है।

इस संबंध में सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को निजी संस्थानों में रोजगार से जोड़ा जाएगा एवं शासन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। इसके लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवा, जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं अथवा 10वीं हों, एवं आयु सीमा 18 से 45 वर्ष हों वे जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत महासमुंद में आवेदन के साथ आधार कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न कर आवेदन जमा कर सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें