news-details

CG : राईस मिल में मजदूर की मौत, 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग का लेकर चक्का जाम

राजनांदगांव। जिले के चिचोला क्षेत्र में स्थित गुरुदेव राईस मिल में शनिवार की रात हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। इसके बाद आज क्षेत्र के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम करते हुए 50-50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की ।

चिचोला स्थित गुरूदेव राईस मिल में शनिवार की शाम चावल स्टोर होने वाला टापर चावल सहित नीचे आ गिरा। इस दौरान नीचे मजदूर काम कर रहे थे। जिसमें ग्राम मोतीपुर निवासी मुकेश कंवर दब गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं चावल में एक अन्य मजदूर दब गया था जो गंभीर रूप से घायल हुआ है । राइस मिल प्रबंधन द्वारा मृतक और घायल व्यक्ति के परिजनों को कोई सूचना नहीं दी गई । जिसके बाद आज पुलिस प्रशासन के माध्यम से सूचना मिलने पर मोतीपुर ग्राम के सैकड़ो ग्रामीण राइस मिल पहुंचे और इसके सामने नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर दिया।

 











ग्रामीणों द्वारा मृतक और घायल के परिजन को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करते हुए चक्का जाम किया गया । इधर चक्का जाम करने से नेशनल हाईवे में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस बल ने काफी समझाई थी, लेकिन ग्रामीण नहीं हटे इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच बातचीत हुई और चक्का जाम हटाया गया। इस मामले में राजनांदगांव के एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।


अन्य सम्बंधित खबरें