
मारपीट व गाली गलौच को लेकर काउंटर रिपोर्ट दर्ज
तुमगांव थाने में गाली गलौच व मारपीट को लेकर दो लोगों ने एक दुसरे के ख़िलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमे पुलिस ने विपिन कुमार अजगले की शिकायत पर विनोद जान , प्रीतम निषाद , गौरी जान के विरुद्ध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. जबकि श्रीमती गौरी जान की शिकायत पर विपिन अजगले के विरुद्ध धारा 506-IPC, 294-IPC, 323-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
विपिन कुमार ने बताया है कि वह वार्ड नं.12 भाठापारा तुमगांव में रहता है. जो 24 नवंबर को शाम 06.30 बजे अपने दोस्त राधे लोहार के साथ गौरी के घर के सामने बैठा था. तथा राधे लोहार अपने परिवारिक कारणों से अपने आप को कोसते हुए बडबडा रहा था आवाज को सुनकर उसी समय गौरी जान अपने घर से बाहर निकली और तुम लोग मुझे गाली दे रहे हो कहकर गाली गलौज करने लगी. जिसे मना करने पर वह अपने पति विनोद जान व अन्य लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट किये जिससे उसे चोट आई. जिसे पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34, 506, 294 व 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.
वहीं गौरी जान के अनुसार 24 नवंबर को शाम 06.30 बजे वह अपने घर में सब्जी बना रही थी कि उसी समय मोहल्ले के विपिन अजगले उसके घर के सामने गाली गलौच कर रहा था, जिसकी आवाज सुनकर वह गाली गलौच मत करो कहने लगी. जिस पर उसने गौरी को हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया.