news-details

बार नयापारा अभ्यारण्य के जंगल क्षेत्र में खुलेआम बिक रहा है कच्ची शराब.

अभ्यारण्य क्षेत्र में इन दिनों खुलेआम शराब बिकने की खबर आ रही  है, इस क्षेत्र में कई गाँव ऐसे है जहाँ रास्तों में रखकर महुआ शराब लोगों को गिलास में परोशी जा रही है.

गौरतलब है कि बार अभ्यारण्य में देशी मदिरा दुकान का गांव वालों ने विरोध किया की शराब के चलते गांव का माहौल खराब हो रहा है, बच्चो को भी लत लगने लगा है, जिसके बाद  गांव का माहौल खराब होते देख ग्रामवासियों ने देशी मदिरा दुकान को बंद कराया गया.

लेकिन अभी लगातार खबर आ रही थी कि सैय्याभाठा में कुछ ग्रामीण खुले आम कच्ची शराब बेची जा रही है, हमारे संवाददाता ने जाकर देखा तो शराब कोचिये ने बताया कि हम तो बेचते है और प्रतिदिन 1000 से 2000 रुपया का शराब बेच लेता हूं। क्या करूँ मैं तो बेरोजगार हु, जब से होश संभाला हूँ यही काम करता हूँ...




अन्य सम्बंधित खबरें