news-details

न्याय योजना के तहत किसानों को दिया जावेगा 685 व 665 रुपये की अंतर की राशि - देवेन्द्र बहादुर सिंह, बड़े टेमरी में नये धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ

प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित बसना पंजीयन क्रमांक 1327 के अंतर्गत आज समर्थन मूल्य धान खरीदी नये उपकेंद्र बड़े टेमरी में सत्र 2019-20 दिनांक 01दिसम्बर 2019 से 15 फरवरी 2020 तक होने वाले नगद एवं लिकिंग धान खरीदी का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय व बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह जी अध्यक्षता मंजीत सिंह सलूजा विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इस्तियाक खेरानी के मौजूदगी में किया गया.

इस अवसर पर बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने न्याय योजना के तहत किसानों को 685 व 665 रुपये की अंतर की राशि दिए जाने की बात कही.

शुभारंभ के अवसर पर  भोलसिह सिदार, तनवीर सईद, मंदाकिनी साहू, पप्पू आहूजा ,खालिद दानी, यास्मिन बेगम, मोतीलाल नायक,नन्हे भाई,समुंद सिंह सिदार, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा बसना के शाखा प्रबंधक नरेन्द्र किशोर कानूनगो पर्यवेक्षक शिवपाल प्रसाद चंद्राकर समिति अध्यक्ष बी के प्रधान, समिति प्रबंधक पीताम्बर पटेल धान खरीदी केंद्र प्रभारी गौतम डड़सेना, डाटा एंट्री ऑपरेटर मुदस्सर दयाला,किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें