news-details

गैर संचारी रोग निदान व उपचार पखवाड़ा 15 फरवरी से

बलौदाबाजार, 13 फरवरी 2020/स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 15 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रदेश की जनता को गैर संचारी रोग के संदर्भ में जागरुक करने, इससे बचाव, निदान व उपचार किये जाने हेतु गैर संचारी रोग निदान एवं उपचार पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक 30 साल उम्र से अधिक के व्यक्तियो को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला के 63 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में एन0सी0डी0 पखवाड़ा मनाया जायेगा। गौरतलब है की प्रदेेश में जीवन शैली में बदलाव की वजह से गैर संचारी रोगों के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर संांख्यिकीय आंकडें भी इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं कि मृत्यु के बढ़ने ंके कारणों मे गैर संचारी रोगों का प्रतिशत लगभग 60 प्रतिशत से भी अधिक है जिसमे मघुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर एवं पक्षघात ट्रामा जैसे रोग इसके कारण बन रहें हंै। जिसे स्वास्थ्य जीवन शैली अपना कर इन घातक रोगों की काफी हद तक रोकथाम व बचाव किया जा सकता है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वस्थ जीवन शैली केन्द्र संचालित किया जा रहा है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप-स्वास्थ्य केन्द्रो को हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के रुप में विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 15 फरवरी को स्वास्थ्य सियान दिवस, 18 फरवरी को प्यारी बिटिया दिवस, 20 फरवरी को निरोगी दिव्यांग दिवस, 24 फरवरी को को स्वास्थ्य संगवारी दिवस, 27 फरवरी को सूरक्षा सूत्र दिवस एव 29 फरवरी को किसान मितान दिवस मनाया जायेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें