news-details

बैंक का कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड से 72 हजार का आहरण

ग्राम कोलियारीडीह निवासी दिनेश ने क्रेडिट कार्ड से फर्जी आहरण किये जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज की है. रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया है कि 19 मार्च को 2:25 बजे उसके मोबाइल नंबर पर  काल आया जो अपने आप को एक्सीस बैंक का कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड में 8,000 रूपये का छुट खाते में ट्रान्सफर करना है कहकर क्रेडिट कार्ड का नंबर एवं डिटेल मांगा. जिससे प्रार्थी काल करने वाले को बैंक कर्मचारी समझकर क्रेडिट कार्ड का डिटेल बताया, और इसके कुछ ही समय बाद उसके मोबाइल में 29,288.99 रू0 आहरण होने का मैसेज आया. जिससे वह घबरा गया एवं ग्राहक सेवा केन्द्रू से बात कर क्रेडिट कार्ड को बंद करा दिया.

उसके बाद में संबंधित बैंक जाकर पूछताछ किया तो इस संबंध में किसी प्रकार का बात नहीं करना बताया गया. प्रार्थी ने बताया कि उक्त मोबाइल धारक द्वारा अपने आप को बैंक कर्मचारी बताकर उसके साथ क्रेडिट कार्ड से कुल 71,985.99 रूपये को आहरण कर लिया है. जिसपर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर 9090518792 के  धारक पर धारा 420 आईपीसी पंजीबद्ध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें