news-details

सराईपाली के SDM ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवम किराना ब्यापारी संघ की आवश्यक बैठक बुलाई.

सरायपाली नगर के खाद्य ब्यापारी को उचित मूल्य पर सामान बेचने हेतु आव्हान किया एवम बताया कि पूरे नगर सहित अंचल में इसकी मॉनिटरिंग प्रशाशन द्वारा होती रहेगी, एवम जो भी ब्यापारी ज्यादा मुनाफा लेता हुआ पाया जावेगा उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जावेगी, उन्होंने आगे बताया कि सराईपाली में आज एक ब्यापारी को समझाइस दिया गया. एवम नगर पालिका द्वारा माइक से इस बात का बार बार अलाउंस भी करवाया जा रहा है.

SDM ने यह भी कहा कि सभी ब्यापारी अपने दुकान के सामने यह पर्चा चस्पा करे कि ग्राहक को जितना सामान की जरूरत है उतना ही लेवे, एवम किसी भी ब्यापारी का सामान के परिवहन में कोई भी दिक्कत आ रहा है तो वे आकर हमसे मिले हम उसकी समस्या का समाधान करेंगे. किसी भी ब्यापारी का बाहर से आने वाले सामान का परिवहन नही रुकेगा.

SDM ने किराना ब्यापारी संघ एवम अन्य ब्यापारी संघटनो से आव्हान किया कि जो भी राशन सामान दान देना चाहता है वे तहसील आफिस में आकर दे सकता है उसको हम बटवाएँगे. अन्य लोगो को घर से बाहर निकलकर सामान बाटने की अनुमति नही रहेगी, जिससे लॉक डाउन का उलंघन हो.




अन्य सम्बंधित खबरें