news-details

महाराष्ट्र बार्डर में कोरोना फाइटर्स की तैनाती

जिला मुख्यालय कांकेर से 145 किलोमीटर दूर सघन वनों एवं दुर्गम पथ वाला रेड कॉरिडोर क्षेत्र से घिरा उप स्वास्थ्य केंद्र संगम। जिसके क्षेत्रान्तर्गत 9 ग्राम पंचायत की 5698 जनसंख्या आती है। यहीं से अबूझमाड़ की सीमा लगती है। महाराष्ट्र बार्डर यहां से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। विषम प्राकृतिक प्रतिकूलताओं के मध्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला यहां पर चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहा है।

विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं अपनी तैयारी संबंधी जानकारी देते हुए संस्था प्रभारी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बी एल कुलदीप का कहना है कि अब तक लगभग 633 घरों का सर्वेक्षण कर 3165 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जा चुका है। अन्य राज्यों से यात्रा कर लौटे 35 व्यक्तियों को होम आइशोलेशन पर रखा गया है जिनकी सतत निगरानी की जा रही है। ग्राम पंचायत द्वारा मुनादी करके बाहरी व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस, भीड़ से दूर रहने, बार-बार हाथों को साबुन से धोने जैसे स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है।

संस्था में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती मीता बर्मन एवं दुलेश्वर तारम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु गर्भवती महिलाएं बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग व गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को विशेष सावधानी की आवश्यकता है। महाराष्ट्र की सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण हमें अधिक सजगता एवं मुस्तैदी के साथ कार्य करना पड़ रहा है। अभी तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, शासन के द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने के लिए जन समुदाय में व्यापक प्रचार प्रसार का क्रम जारी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा हारेगा कोरोना, जीतेगा देश, विजयी होगा, हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश।





अन्य सम्बंधित खबरें