
शराब दुकान के कर्मचारीयों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, नौकरी में लगने से पहले दिए थे 30 हज़ार !
बसना. शासकीय शराब दुकान के कर्मचारीयों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से लॉकडाउन में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, शराब दुकान के एक कर्मचारी ने बताया कि बसना शराब दुकान में दिसंबर माह में 5 कर्मचारियों को प्लेसमेंट कंपनी से नौकरी मिली थी, कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि तब उन्हें नौकरी में लगने से पहले 30 हज़ार रुपये की मांग की गई थी. तीस हजार रूपये देने के बाद माह दिसंबर से इन्हें 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह दिया जाना था. लेकिन दिसंबर माह का भी इन्हें पूरा वेतन नहीं दिया गया.
फिर जनवरी, फरवरी और मार्च में लॉकडाउन होने की वजह से अब तक 3 महीने का वेतन इनका फस गया. और पैसे की जरुरत होने पर भी जब उनके द्वारा पैसे मांगे जा रहे है, उन्हें पैसा नहीं दिया जा रहा है. कर्मचारी ने बताया कि जनवरी माह में शराब दुकान में करीब 19 लाख की चोरी हो गई थी, जिसका खामियाजा सभी के कर्मचारी को भुगतना पड़ रहा है.
कर्मचारी ने बताया कि वर्त्तमान में शराब दुकान शुरू करने के पहले वहां सोशल डिस्टेंस बनाये जाने के लिए बेरिगेट बनाये जाने है, जिसका काम शुरू करने के लिए उन्हें कहा तो जा रहा है, लेकिन अब इनके पास इतने पैसे भी नहीं की ये कर्मचारी अपनी गाडी में पेट्रोल डलवाकर शराब दुकान तक पहुंचे और इस काम को करें. इन कर्मचारियों में कोई बागबाहरा से कोई जगदीशपुर से कोई सरायपाली तो कोई बैतारी से है. पैसे के आभाव में अब इनके रोज की जिंदगी भी चलनी मुश्किल हो गई है. लेकिन बार-बार मांगे जाने के बाद भी इन्हें पैसा नहीं मिल रहा है. कर्मचारी ने बताया कि ऐसा बसना के साथ छुईपाली स्थित शराब दुकान में हो रहा है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.