news-details

गाँव के गोदाम से बसना पुलिस ने जप्त किया करीब 50 लाख का गुटखा भण्डारण.

आज 13 मई को बसना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुरंदर पटेल के द्वारा अपने ग्राम हबेकांटा स्थित गोदाम में भारी मात्रा में शासन  प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया पान मसाला (गुटखा) व तम्बाकू के भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए उसे जप्त किया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पुरंदर पटेल उर्फ छोटू, उर्फ शिवप्रसाद पटेल उम्र 24 वर्ष बरपेलाडीह थाना बसना जिला महासमुंद के हबेकांटा स्थित गोदाम में जाकर दबिश देकर आरोपी कब्जे से भारी मात्रा में के०पी0 ग्रुप राज श्री पान मसाला पाउच भरा हुआ कुल 110 सफेद नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में 3,30,000 (त्तीन लाख तीस हजार नग) पॉउच राजश्री पान मसाला भरा हुआ, के0पी0 ग्रुप ब्लैक लेवल प्रीमियम चेविंग तम्बाकू भरा हुआ 100 नग सफेद छोटी बोरी में 3,0.1,350 (तीन लाख, एक हजार तीन सौ पचास नग) पॉउच तम्बाकू कीमती 49,50,000 रुपये व तीन सफेद मटमैले प्लास्टिक बोरी में रखे तीर्थराज तम्बाकू कुल 2400 (चौबीस नग) पॉउच आरोपी के कब्जे से जप्त कर अपराध धारा 188,269,270 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से कार्यवाही किया है. जप्त किये गए पाउच की कीमत करीब 49,74,000 रुपये आंकी गयी है.

उक्त प्रकरण में बसना थाना के निरीक्षक वीणा यादव, उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण साव, सिकंदर भाई दरबारीराम ताराम राजेश सिकरवार महेंद्र यादव अनिल खांडे लोकेंद्र साहू लखेश्वर चौधरी कौशल ध्रुव दात रखी हुई की महत्वपूर्ण भूमिका रही.





अन्य सम्बंधित खबरें