news-details

कांकेर : लखनपुरी के पास बोरगाड़ी और ट्रक में हुई टक्कर, 6 घायल

चंदेली से तारसगांव आ रही बोरगाड़ी गलत साईड में होने के कारण लखनपुरी के पास कांकेर कि ओर से जा रही ट्रक चालक द्वारा तेज रफ्तार से चलाते हुए ठोकर मार दिया। घटना के दौरान बोर गाड़ी में ड्राईवर समेत चार लोग सवार थे और ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे, जिसमें सभी को गम्भीर रूप से चोट आई है। घटना के बाद चोटिलों को तुरन्त ही जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बोर गाड़ी सीजी 19 में बीएल 2310 चंदेली में बोर खोदने के लिए गई थी, जहां पर काम पूरा होने के बाद तारसगांव बोर खोदने के लिए आ रही थी, जो उरकुड़ा होकर गलत साईड से आ रही थी। उसी दौरान ट्रक सीजी 07 बीबी 7647 का चालक ट्रक को अपने रास्ते में तेज रफ्तार से चलाते हुए जा रहा था, जिससे दोनों की आपस में भिड़न्त हो गई।

दुघर्टना के दौरान बोर गाड़ी चालक रतेडिही कुर्रूटोला निवासी 28 वर्षीय खिलेश कुमार गावड़े पिता तुलसी राम गावड़े के साथ कुरूष्टीकुर निवासी 34 वर्षीय प्रदीप गोटा पिता ज्ञानचंद गोटा, कुलगांव निवासी 23 वर्षीय दीपक उसेण्डी व सुकड़ी गुहान सिंघोला बालोद निवासी 24 वर्षीय चंदन नेताम पिता साधुराम नेताम को गम्भीर चोट आई साथ ही ट्रक चालक वर्मा नगर दया प्राचार्य गुजरात निवासी 27 वर्षीय श्रवण कुमार पिता चेतन व कंडक्टर माद्रो दया प्राचार्य गुजरात निवासी 30 वर्षीय अर्जून सिंह को गम्भीर चोटे आई थी। दुघर्टना के बाद राहगीरों ने सभी गम्भीरों की मदद करते हुए जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा है। उपचार के दौरान चिकित्सक ने बताया कि सभी घायलों को गम्भीर चोट आई है, जिससे सभी को उपचार कर भर्ती किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें