news-details

सरायपाली : भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग आफिसर बने सामर्थ एस. नाग

वनांचल ग्राम कोदोपाली विकासखंड सरायपाली के निवासी सामर्थ एस. नाग का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर के पद पर चयन हुआ है,  जिससे फुलझर अंचल ही नहीं पूरा महासमुंद जिला गौरवान्वित हुआ है.

सरायपाली विकास खंड के छोटे से वनांचल ग्राम कोदोपाली के युवक सामर्थ एस नाग की पढाई सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में हुई है. तत्पश्चात भारतीय वायु सेना में तीन वर्ष नेशनल डिफेंस एकेडमी (एन. डी. ए.)में प्रशिक्षण पुणे (महाराष्ट्र) में रहे। तथा एक वर्ष आई. ए. एफ.में कडी मेहनत एवं प्रशिक्षण के बाद हैदराबाद में स्थित वायु सेना अकेडमी से फ्लाइंग आफिसर नियुक्त हुए हैं। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे सामर्थ शुरू से ही मेहनती एवं प्रतिभावान रहे हैं।

सामर्थ एस नाग की माँ श्रीमती विभा स्मृति नाग विदिशा के शास. पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठिका हैं, तथा उनके पिता सुनंद नाग दंतेवाडा जिले में सहायक उपनिरीक्षक पुलिस के पद पर पदस्थ हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें