news-details

प्रियंका गांधी एक माह में सरकारी घर खाली करो, बंगला नहीं छोड़ा तो जुर्माना वसूलेगी सरकार

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी को अब सरकारी बंगला खाली करना होगा। भारत सरकार के आवास और शहरी मंत्रालय ने उन्हें एक नोटिस जारी करते हुए 1 अगस्त तक मकान खाली करने और समस्त बकाया चुकाने के आदेश दिए हैं।

आवास और शहरी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आवास निदेशालय के उप निदेशक जीपी सरकार ने प्रियंका को नोटिस देते हुए कहा कि आपकी एसपीजी सुरक्षा श्रेणी हटा ली गई है। ऐसे में उन्हें इस बंगले में रहने का अधिकार नहीं है। चार साल पहले इस मकान का किराया करीब 81 हजार रुपए प्रतिमाह बताया गया था, जो अभी करीब 35 हजार रुपए दिया जा रहा है।

बंगला खाली नहीं किया तो जुर्माना लगेगा

प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस ली गई थी और Z+ सुरक्षा दी गई थी। एसपीजी कवर में सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी बंगले का प्रावधान था। Z+ में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए अलॉटमेंट कैंसल किया जा रहा है। अगर 1 अगस्त तक बंगला खाली नहीं किया तो उसके बाद जुर्माने के तौर पर किराया लगेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें