news-details

पिथौरा : जबरन कब्जा करने की नीयत से खेत में जुताई, मामला दर्ज

पिथौरा थाने में रजिस्ट्री बैनामा किये हुए कास्त कब्जे की भूमि पर जबरन कब्जा करने की नीयत से जुताई करने पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पिलीबाई पति सिधन प्रसाद, शकुन्तला बाई पति मुकेश अग्रवाल ग्राम पिथौरा से ग्राम खपराखोल में स्थित कृषि भूमि खसरा नं. 310 रकबा 1.33 हे. को दिनांक 11 अगस्त 2011 को खरीद कर रजिस्ट्री बैनामा करवा था. और तब से कास्त कब्जा करते आ रही है. लेकिन उस भूमि पर आरोपी गण द्वैषवश लोकेश वल्द जया ने ट्रेक्टर से जुताई किया. और 25 जून 2020 की रात्री में दतारी चलाकर सुबह जबरन धान बोआई कर दिया.

जिसे पिलीबाई द्वारा मना करने पर जो करना है कर लो कहा गया. जिसके बाद पिलीबाई ने   दिनांक 26 जून 2020 को नक्शा, खसरा, बी-1 लिए तहसीलदार से आदेशित करवा कर दिनांक 29 जून 2020 को पटवारी को मौके पर ले जाकर नक्शे पर चिन्हाकित करवाकर और मामले की पुलिस में शिकायत कर रजिस्ट्री बैनामा किये हुए कास्त कब्जे की भूमि को आरोपीगण से छुड़वाने की मांग की है.

मामले में पुलिस ने आरोपी चोहन नायक, ओमप्रकाश नायक व  लोकेश पर अपराध धारा 34-IPC, 447-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.  





अन्य सम्बंधित खबरें