news-details

लगातार 6 दिनों से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ काला पट्टी बांधकर कर रहे विरोध प्रदर्शन.

लगातार 6 दिनों से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृत रोहेल्डर के खिलाफ काला पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है. ज्ञात हो की  सराईपाली के स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार बिना कोई छुट्टी लिए लगातार कार्य कर रहे है इसके बावजूद डॉ अमृत के द्वारा बेवजह परेशान करने के उद्देश्य से कई लोगो का वेतन कटौती और नोटिस देने का काम किया जा रहा है।

पिछले दिनों 1 कर्मचारी अपने पत्नी के ऑपरेशन कराने बाकायदा अनुविभागीय अधिकारी सराईपाली से अनुमति लेकर ऑपरेशन के लिए गया । ऑपेरशन उपरांत पुनः अनुविभागीय अधिकारी सराईपाली के आदेश के तहत 14 दिन होम आइसोलेशन में रहा । इसके बावजूद उक्त कर्मचारी का 14 दिनों का वेतन बिना किसी सुचना दिए काट दिया गया।

डॉ अमृत का कारनामा यही नही रुकता अक्टूबर, नवम्बर 2018 में हुए मीसल्स रूबेला कार्यक्रम का प्रोत्साहन राशि लगभग 1,60,000/ एक लाख तिरेसठ हजार रु लगभग इनके द्वारा आज तक किसी कर्मचारियो को वितरित नही किया गया। जिसकी शिकायत मौखिक और लिखित रूप से उच्च अधिकारियों को किया गया. लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।

ऐसे ही कई कार्यक्रमो का लाखो रु प्रोत्साहन राशि अभी तक कर्मचारियो को नही मिला और न ही डॉ अमृत के ऊपर कोई कार्यवाही हुई। इन्ही सभी कारणों से स्वस्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ काला पट्टी बांधकर अपना विरोध जता रहे है । इसी कड़ी में मंगलवार से पूरे महासमुंद में काली पट्टी लगाकर डॉ अमृत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें