news-details

सरायपाली : लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर अपराध दर्ज.

महासमुंद जिला के 06 नगरीय क्षेत्रो महासमुंद नगर पालिका, बागबाहरा नगर पालिका, बसना नगर पालिका, तुमगांव नगर पंचायत, पिथौरा नगर पंचायत, सरायपाली नगर पालिका में धारा 144 के तहत् संपूर्ण जिले में दिनांक 6. अगस्त 2020 तक लॉकडाउन आदेशित किया गया है.

इस दौरान 30 जुलाई को सरायपाली पुलिस को सूचना मिला कि महामाया ट्रेडर्स का संचालक चंदन उर्फ अतुल अग्रवाल के द्वारा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद (छ0ग0) द्वारा जारी आदेश का उलंघन करते हुए अपने दुकान महामाया ट्रेडर्स को शासन द्वारा दिये गये समयावधि से अधिक समय तक खोलकर ग्राहको को सामानो की बिक्री कर रहा था.

जिससे मानव जीवन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को खतरा एवं संक्रमण फैलाने का प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही थी. जिसपर आरोपी चंदन उर्फ अतुल अग्रवाल पिता शिवकुमार अग्रवाल उम्र 38 वर्ष मेन रोड सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 के द्वारा उक्त लाकडाउन आदेश का उल्लंघन करते हुये पाए जाने पर अपराध धारा 188, 269,270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

गौरतलब है कि दिनांक 30 एवं 31 जुलाई (02 दिवस) हेतु विक्रय/वितरण/भंडारण/परिवहन संबंधी गतिविधिया करने की अनुमति प्रात: 06:00 बजे से प्रात: 11:30 बजे तक छूट दी गयी है किन्तु चंदन उर्फ अतुल अग्रवाल द्वारा उक्त आदेश का उल्लघंन करते हुये अपने दुकान महामाया ट्रेडर्स को शासन द्वारा दिये गये समयावधि से अधिक समय तक खोलकर ग्राहको को सामानो की बिक्री कर रहा था.





अन्य सम्बंधित खबरें