news-details

कोरोना वायरस महामारी के कारण फीका रहा रक्षाबंधन

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन बेहद फीका सा रहा। सुरक्षा को ध्यान में रखकर ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रहे।

मिठाई और राखी की दुकानों पर हर साल की तरह इस बार भीड़ नहीं रही, लोगों ने घरों में मिठाइयां बनायीं, ऑनलाइन, वीडियो कॉल करके रस्में निभाईं, काफी लोगों ने अपने भाइयों को ऑनलाइन राखियां भेजीं।

रक्षा बंधन पर दूसरे शहर में रहने वाली अपनी बहन के पास नहीं जा पाने का अफसोस करते हुए दिल्लीवासी राहुल भारद्वाज ने बताया, ‘‘ऐसा पहली बार हुआ है, लेकिन यह समय की मांग है। आखिर हमें खुद को और अपनों को सुरक्षित रखना है।’’

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन देश में कोविड-19 के 52,972 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 771 लोगों की मौत हुई। देश में अभी तक कुल 18,03,695 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से अभी तक 38,135 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी तक 11,86,203 लोगों ने इस वायरस संक्रमण को मात दिया है जबकि 5,79,357 लोगों का उपचार चल रहा है।

दिल्लीवासी शिवानी रावत ने बताया, ‘‘इस साल त्योहार कुछ अलग रहा। मैंने अपने भाइयों के लिए घर में ही बर्फी बनायी। बाहर से कुछ नहीं खरीदा। हम कहीं नहीं जा रहे हैं, बस घर में परिवार के साथ समय बिताएंगे।’’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने देशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार पर शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति ने नर्सों के साथ राष्ट्रपति भवन में रक्षाबंधन बनाया और उन्हें ऐसा रक्षक बताया जो दूसरों का जीवन बचाने के लिए अपना काम करते हुए, अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं।

नायडू ने कहा कि रक्षा बंधन पर उन्हें अपनी प्यारी बहन सुषमा स्वराज की कमी बहुत खल रही है। गौरतलब है कि पूर्व विदेश मंत्री स्वराज का पिछले साल छह अगस्त को निधन हो गया था।

सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ विशेष ऑडियो संदेश साझा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनके संदेश पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके संदेश ने ‘‘मुझे प्रेरणा और ऊर्जा से भर दिया है।’’

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं। वहीं, उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उन्हें राहुल जैसा भाई होने का गर्व है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रक्षाबंधन पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं।’’

कोरोना वायरस संक्रमण के डर से लोगों के अपने घरों में रहने के कारण रक्षाबंधन के त्योहार से जुड़े धंधों, खास तौर से मिठाई, गिफ्ट के दुकानों और राखी बनाने वालों को अच्छा खासा नुकसान हुआ है।

मिठाई और नमकीन निर्माताओं के फेडरेशन के निदेशक फिरोज एच. नकवी ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया था, ‘‘पिछले साल रक्षाबंधन पर देश में करीब 10,000 करोड़ रुपये की मिठाइयां बिकी थीं। इसबार यह आंकड़ा कम होकर महज 5,000 करोड़ रुपये रह जाने की आशंका है।’’

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के श्यामबाजार में रेहड़ी लगाने वाले समीर साहा ने बताया कि पिछले साल राखियां बेचकर उन्होंने 5,000 रुपये कमाए थे। उनका कहना है कि इस साल सिर्फ 1,000 रुपये कमा पाया हूं। इस महामारी ने हमें तोड़ दिया है।’’

कुछ लोगों ने हालांकि रक्षाबंधन अपने अनोखे अंदाज में मनाया।

जलपाईजुड़ी जिले में पशु प्रेमियों ने दो हाथियों को राखी बांधी और उनकी रक्षा की कसम ली।

ओडिशा में रेत की कलाकृतियां बनाने के लिये प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर कलाकृति बनाकर कोविड-19 योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘चलिए इस बार का रक्षाबंधन कोरोना योद्धाओं के साथ मनाएं, जो दिन-रात हमारे लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं।’’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक उद्यान में पेड़ों को राखी बांधी, राजस्थान में कांग्रेस की महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राखी बांधकर त्योहार मनाया।




अन्य सम्बंधित खबरें