news-details

कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ पोषण अभियान का आयोजन

कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुन्द एवं इफको के संयुक्त तत्वाधान में भलेसर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅ. एस. के. वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित पोषण अभियान-2020 कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के 35 आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्राम भलेसर की 40 महिला कृषक को बाड़ी प्रोजेक्ट एवं गृह वाटिका मे वर्ष भर हरी सब्जी उत्पादन के साथ फलदार वृक्षों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों ने अपने-अपने विषय की जानकारी दी तथा फाॅर्म मैनेजर ने पूरे प्रक्षेत्र का भ्रमण एवं अवलोकन कराया। जिसमें केन्द्र में संचालित सभी इकाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर इफको के जिला संयोजक भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने बताया कि माताओं एवं बच्चों को पोषणयुक्त आहार मिले, इस दिशा में केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, आईसीएआर, कृषि विज्ञान केन्द्र, इफको एवं अन्य संस्थाएं निरंतर सकरात्मक प्रयत्न कर रहे हैं। हमारे देश में पुरातनकाल से यह व्यवस्था रही है कि परिवारों को पोषणयुक्त आहार सामग्री घर के आसपास ही आसानी से मिल सके, लेकिन भौतिकवाद बढ़ने के साथ ही घर-आंगन में ही फल-सब्जियां उगाने की परंपरा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से अब कोशिश की जा रही है कि आंगनबाड़ियों में पोषण आहार की सुगमता हो। पोषण वाटिका एवं पोषण थाली की जो संकल्पना की गई हैं। इसके पीछे यही उद्देश्य है कि गरीब परिवारों तक भी पोषण आहार सुगमता से पहंुच सके, इस संबंध में सितम्बर माह से पूरे देश में पोषण अभियान चल रहा है और कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुन्द भी इस दिशा में पूरी संलग्नता से काम कर रहा है। पोषण जागरूकता लाने के लिए महिलाओं की बैठकें की जा रही हैं। इफको ने भी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए अभियान में भागीदारी का संकल्प लिया है एवं आंगनबाड़ियों की बहनों को पोषण किट्स का वितरण किया गया। इन किट्स में विभिन्न प्रकार के बीज, नीम के पौधे, रोपण सामग्री तथा जागरूकता संबंधी साहित्य एवं कृषि युग पंचांग 2020 शामिल हैं। इन किट्स के माध्यम से आंगनबाड़ियों में किचन गार्डन विकसित करके पोषणयुक्त आहार पैदा किया जाएगा।





अन्य सम्बंधित खबरें